पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर ने कोटेदार पर दर्ज कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट

राहुल सिंह राठौर (एडवोकेट), न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर/फर्रुखाबाद
मोहम्मद हासिम उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत दौलतपुर चकई ने उप जिलाधिकारी श्री रविंद्र सिंह तहसील अमृतपुर से शिकायत की थी कि प्रेमचंद उचित दर विक्रेता ग्राम हरिहरपुर के द्वारा उचित दर विक्रेता का अवशेष चावल नहीं दिया गया है इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी पोषाहार का भी वितरण नहीं कर रहा था| उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच तेज तर्रार व गरीबों के मसीहा पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी अमृतपुर द्वारा कराई गई।पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर मौके पर पहुंचे। मौके पर विक्रेता प्रेमचंद उपस्थित मिले।विक्रेता से ग्राम वीरपुर का अवशेष चावल अभी तक वितरित न करने को लेकर पूछताछ की गई । किंतु विक्रेता द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उसके बाद पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर ने विक्रेता को उसकी उचित दुकान पर उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा तो खाद्यान्न उपलब्ध नहीं पाया गया।इसके बाद पूर्ति निरीक्षक द्वारा पूछताछ की गयीं तो विक्रेता ने बताया कि वह अन्य किसी जगह पर कोई खाद्यान्न नहीं रखता है।जांच के समय मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि विक्रेता द्वारा पूरी मात्रा में राशन का वितरण नहीं किया जाता है व आंगनबाड़ी वाले खाद्यान्न का अभी तक वितरण नहीं किया गया है।परंतु आपसी भलाई बुराई के डर से लिखित बयान देने से इनकार कर दिया।विक्रेता प्रेमचंद द्वारा बयान दिया गया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी से संबंधित लाभार्थियों को राशन का वितरण नहीं किया गया है क्योंकि उनकी दुकान के गोदाम में खाद्यान्न अवशेष नहीं बचा है। उनके द्वारा माह अक्टूबर 2023 में ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर लाभार्थियों के मध्य वितरित किया है। विक्रेता को बिक्री रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत करने के निर्देशित किया गया किंतु विक्रेता के द्वारा टालम टोल करते हुए न ही स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत किया गया और न ही बिक्री रजिस्टर ही प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जांच के समय ही रजनी देवी ग्राम प्रधान हरिहरपुर के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता प्रेमचंद द्वारा ई पास मशीन पर लाभार्थियों का अंगूठा लगवाने के पश्चात आगे पीछे राशन दे देते हैं तब विक्रेता के द्वारा अभी तक आंगनबाड़ी लाभार्थियों को भी राशन का वितरण नहीं किया गया है। लाभार्थी ममता ने बताया कि ई पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया गया है लेकिन अभी तक कोटेदार द्वारा उसे राशन वितरित नहीं किया गया है।इसके बाद अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक द्वारा प्रेमचंद उचितदर विक्रेता ग्राम पंचायत हरिहरपुर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज थाना राजेपुर में दर्ज कराई। पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी नें बताया है जो भी विक्रेता शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेगा या गरीब का शोषण करेगा या गरीब को राशन का वितरण नहीं करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!