
राहुल सिंह राठौर एडवोकेट, अमृतपुर/फरुर्खाबाद
विकासखंड राजेपुर की, ग्राम पंचायत हुसैनपुर राजपुर के नव चयनित उचित दर विक्रेता की राशन दुकान का ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी और तेज तर्रार व गरीबों के मसीहा सप्लाई इंस्पेक्टर अमित चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को राशन वितरण किया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेदार रमाकांत त्रिवेदी द्वारा पुरोहित गोविंद द्वारा हवन पूजन करने के बाद महान संत रामानंद सरस्वती भाल धूत की उपस्थिति में, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी व पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए लाभार्थी रोहिणी तारावती गुड्डी देवी रामसागर सूरजमुखी आदि को राशन वितरित किया इसके बाद सभा का संचालन किया गया जिसकी अध्यक्षता महान संत रामानंद सरस्वती अभधूत, द्वारा की गई मुख्य अतिथि पल्लव सोमवंशी ब संचालक नीरज अवस्थी द्वारा किया गया पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि शासन की मनसा के अनुरूप गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और आम जन की समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए ग्रामीणों को माह में दो बार राशन देकर वह वन नेशन वन राशन कार्ड के बारे में बताया ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने कहा पिछली सरकार वर्तमान सरकार में आप बदलाव स्वयं देख रहे हैं विदेशों में भारत शक्तिशाली बन रहा है इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी महान संत रामानंद सरस्वती अभधूत, नीरज अवस्थी मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह ग्राम प्रधान मुलायम सिंह कौशलेंद्र परमार कोटेदार रमाकांत त्रिवेदी कोटेदार सतीश कोटेदार आकाश यादव पूर्व प्रधान डॉक्टर रामप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे