रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली (बिहार)
04 नवंबर को 02 बजे दिन में विश्वजीत कुमार उर्फ़ रिंकू सिंह प्रखंड अध्यक्ष जनसुराज सह मुखिया जतकौली के अध्यक्षता में जनसुराज संवाद कार्यक्रम वैशाली प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर रत्ती में किया गया। जिसमें जनसुराज अभियान अंतर्गत गठित प्रखण्ड कार्यवाहक समिति,अनुमंडल व जिला कार्यवाहक समिति एवं अभियान समिति के सदस्यों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से जनसुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर जी एवं जनसुराज की सोंच को घर-घर तक पहुँचाने एवं बिहार को विकास की राह पर ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाना है। सभी वक्ताओं ने संगठन को मज़बूत एवं शशक्त बनाने की रणनीति पर चर्चा किया । जिसमें मुख्य रूप से श्री सुनील कुमार सिंह अनुमंडल अध्यक्ष हाजीपुर ने सरकार के नियत और नीतियों पर सवाल उठाया और कहा की अगर ब्यूरोक्रेट और राजनेता हाथ मिला ले तो ये लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है । उन्होंने पलायन,बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य की दिशा और दशा बदलने के मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा किया और कहा की हम 2025 में अपनी सरकार बनायेंगे और बिहार में जनसुराज जनता का सुंदर राज की कल्पना को पुरा करेंगे । इनके अलावा श्री अमर कुमार सिंह संयोजक जिला अभियान समिति,रंजीत कुमार सिंह जिला प्रवक्ता,श्री अरुण कुमार बैठा जिला कार्यालय पदाधिकारी,लीला प्रसाद सिंह,श्री सुरेंद्र प्रसाद, श्री अरविन्द कुमार संगठन सचिव जनसुराज सह मुखिया फुलाढ,श्री बैजूलाल,श्री महेश प्रसाद यादव शिक्षक सह प्रखंड प्रवक्ता,श्री गांधी जी सरपंच अमृतपुर,विश्वनाथ पासवान सेवा निवृत शिक्षक इत्यादि ने वक्तव्य दिया। वक्ताओं ने पीके के वक्तव्य पर चर्चा करते हुये कहा की क्यों बिहार में सिर्फ 1250 परिवार का ही राजनीति में दबदबा रहेगा ? क्यों मंत्री का बेटा मंत्री और विधायक का बेटा विधायक बनेगा । जनसुराज का मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं को राजनीति में आगे लाना है । जिससे बिहार का भविष्य सुधरेगा राजनीति में नए युवा चेहरा आएँगे तो बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएँगे । बिहार में सारी योजनाएँ फ्लॉप हैं सरकारी दफ्तरों में बिना घुस के काम नहीं चलता बेरोजगारी चरमसीमा पर है। पलायन कि स्थिति भयावह है । बिहार विकसित राज्य के श्रेणी में अंतिम पायदान पर खड़ा है । शिक्षण व्यवस्था बिल्कुल ठप्प है सरकारी स्कूलों में खिचड़ी , कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में डिग्रीयाँ बंट रही है । बिहार की स्तिथि तब तक ठीक नहीं हो सकती जब तक अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी ,पलायन की स्तिथि ठीक न हो जाये। इन्हीं बातों को जन जन तक पहुँचाना ही जनसुराज का मुख्य मकसद है । क्योंकि जनता ही सत्ता के परिवर्तन की कुंजी है।
आईपैक के अधिकारी डॉ.रोहित कुमार झा ने संगठन के कार्य प्रणाली और सभी पदाधिकारियों के दायित्व पर चर्चा किया एवं कहा की प्रखंड स्तर पर एक कार्यालय की स्थापना जल्द ही की जाएगी । हम लोग कार्यालय के लिए उचित जगह ढूँढ रहे हैं । अभी तक पंचायत स्तर पर मुख्यतः 03 क्लब कर्पूरी,अम्बेडकर और पीके क्लब संचालित है । परन्तु महिलाओं की राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित एवं महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से संगठन ने 02 और नये क्लब महिला और बालिका क्लब खोलने का निर्णय लिया है। इस प्रकार पंचायत स्तर पर कुल 05 क्लब संचालित होंगी। संगठन द्वारा प्रखंड,प्रमंडल एवं जिला स्तर पर सभी को 01-01 फोर व्हीलर गाड़ी की सुविधा दी जाएगी जिससे संगठन के कार्य में तेज़ी आएगी। बैठक का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री ब्रहमदेव भगत सभापति वैशाली द्वारा अपने जोशीले और शायराना अंदाज़ में किया गया । इस मौके पर संतोष कुमार सरपंच मोहम्मदपुर सह अनुमंडल सचिव ,रवि रंजन कुमार,रोहित कुमार,रविंद्र कुमार,मो.ग़ुलाम अली ,मो.अशफाक, अनिल कुमार,बैधनाथ कुशवाहा,रुपेश कुशवाहा इत्यादि कई अन्य युवा क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।