धर्मेंद्र मिश्रा, ब्यूरो प्रमुख, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों, कमजोर वर्ग को राहत दिलाने लिये कल देर रात्रि में जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने विभिन्न स्थलों पर लोगों को कम्बल का वितरण किया तथा जनपद में स्थापित रैन बसेरों व अलाव जलने वाले स्थलों का निरीक्षण भी किया। डीएम एवं एसपी ने रोडबेज बस अड्डा पर पहुॅचकर रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित गरीबों एवं असहायों को कम्बल का वितरण किया। उसके उपरान्त तुलसीसदन (हादीहाल) में बनाये गये रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां पर रह रहे लोगों से जानकारियों प्राप्त की। उसके पश्चात् जेल रोड स्थित अचलपुर वार्ड में बनाये गये शेल्टर होम/रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां पर रह रहे लोगों से उनके आवागमन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वहां पर रजिस्टर, बनाये गये विभिन्न कमरों, किचेन आदि का निरीक्षण भी किया।
विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चौक घंटाघर पर गरीबों एवं असहायो लोगों को कम्बल का वितरण किया एवं वहां पर जल रहे अलाव का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम अचल कुरील भी उपस्थित रहे।