प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस मिलने से खाना बनाने में हो रही सुविधा

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के सम्बलपुर, चकरभाठा, भिलाई, अमोरा, राम्हेपुर तथा आछीडोंगरी में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमला साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस मिलने से उन्हें खाना बनाने में काफी सुविधा हो रही है, पहले लकड़ी व छेना के धुएं से आंखों में परेशानी होती थी।सीमा ठाकुर ने बताया कि पहले लकड़ी व छेना इकट्ठा करने बाहर जाना पड़ता था, लेकिन शासन द्वारा घरेलू गैस मिलने से उन्हें अब काफी सहूलियत हो रही है। दोनों हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है। केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने तथा लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में रूटचार्ट अनुसार विभिन्न ग्रामों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों का ईकेवायसी और आधार प्रमाणीकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प में बीपी, शुगर, सिकलसेल आदि जांच के साथ आवश्यक परामर्श व दवाईयां निःशुल्क दी जा रही है।

शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, केन्द्र शासन की योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टाल लगाई जा रही है। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड, आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!