न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : जनपद पंचायत तिल्दा और विधानसभा बलौदा बाजार अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत जलसो और ग्राम पंचायत कुंदरु में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा थे। यात्रा में महिला एवम बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित बच्चो के अन्न प्राशन कार्यक्रम में बच्चो को खीर खिलाया गया। इस यात्रा में विकासखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे और बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने भी विभागीय स्टॉल में जाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा कर दवाइयां प्राप्त किया।