न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
भटगांव : नगर भटगांव के लोटस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रायें सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है।जिसमे आज दिनांक 6 जनवरी को दुर्गा चौक तिराहा पर पूरे स्कूल के समस्त बच्चे व शिक्षक गण सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक हर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे मे समझा रहे थे।साथ ही भटगांव थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव अपने पुरे पुलिस बल के साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मे बच्चो को साथ दे रहे थे,स्कूली छात्र छात्राएं विभिन्न वेशभूषा मे यमराज,चित्रगुप्त,फौजी, पुलिस,आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस के कई तरह के रोल कर रहे थे।तीन सवारियों को रोकना, बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों को रोक रोक कर जीवन मे हेलमेट की उपयोगिता,सीट बेल्ट पहनने के फायदे बता रहे थे,साथ मे हमेशा हेलमेट पहने बिना मोटर साइकिल मे घर से न निकलना, साथ ही साथ तीन सवारी बाईक वालो को फुल माला पहनाकर तिलक के साथ स्वागत कर रहे थे।वही बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों का स्वागत भी इसी तरह किया जा रहा था।बच्चो द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से वाहन चालको को समझाया जा रहा था। वही धीरे चले, सुरक्षित चले आपका घर मे कोई इंतजार कर रहा है।आपके भरोसे पूरे परिवार है।अपने लिए नही तो अपने परिवार अपने पत्नी, बच्चों अपने माता पिता के लिए सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करे।वही कार्यक्रम की शुरूआत लोटस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दुधनाथ जायसवाल,भटगांव थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव व छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील भटगांव के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर की।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से स्कूल के संचालक लक्ष्मी साहू, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील भटगांव के सचिव योगेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष रूपनारायण सिंह राजपूत, रामदुलार साहू,सुरेश रघु स्कूल के स्टाफ सालिक राम साहू, फणेन्द्र राजपूत सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व समस्त स्कूली बच्चों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वही थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे मोटर सायकल से स्कूल ना आये सायकल का उपयोग करे। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाये। हमेशा सही दिशा मे चले, ड्रिंक एंड ड्राइव न करे, चौराहों पर धीमे चले, गति सीमा का ध्यान रखे, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने को अपनी आदत मे शामिल करे।