राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी –राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में द्वितीय दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल संयोजक चेतन लाल रेगर ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए खेल की भावना को बनाए रखना के लिए कहा । खेल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि दल आयोजित 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ में छात्र और छात्रा वर्ग द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया जिसका परिणाम निम्न अनुसार रहा 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में कैलाश तेली, नवीन यादव, सीताराम चौधरी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे । छात्रा वर्ग में सुशीला सांसी, मनीषा चौधरी, हेमलता जोधा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में मदनलाल गुर्जर, लोकेश धाबाई,नवीन यादव प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में सुनीता बलौदा, वीनु कंवर, जय प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में सूरज चौधरी प्रथम, सत्यनारायण चौधरी द्वितीय, विष्णु चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में राजू देवी प्रथम हर्षिता यादव द्वितीय, अनीता तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में विजय राज प्रथम,विष्णु चौधरी द्वितीय और शिवराम जाट तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका जाट वीनू कंदर, गुड्डू राठौर, कोमल दाधीच, लक्ष्मी शर्मा, सरोज बेलवा, नितिशा अग्रवाल, फोरन्ता जाट की टीम ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में आरती गुर्जर और अंजलि कंवर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आरती गुर्जर विजय रही। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त शारीरिक शिक्षकों रामस्वरूप झारोटिया, किशन लाल जाट, गोपाल गुर्जर, श्योजी राम मीणा,सुरेश आचार्य, श्याम कुमार सेन, राजेंद्र राजपुरोहित, मुकेश शर्मा, द्वारका प्रसाद बेरवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय स्टाफ श्री अनिल कुमार गुप्ता, डॉ अनिता रायसिंघानी, राजेश नरूका, डॉ नीता चौहान, डाॅ शिखा माथुर, कोमल सोनी, डॉ रजनी ,माया पारीक,डाॅ प्रकाश,डाॅ सुमन एल आर लोधा,बृजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह रावत, गणपत जाट, बद्रीलाल माली, राज कुमावत आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!