अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे पंडरिया शक्कर कारखाना के संविदा कर्मचारी

न्यूज़लाइन नेटवर्क, कवर्धा ब्यूरो , अनिल कुमार गायकवाड़

पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के सभी संविदा कर्मचारियों ने अपने लंबित मांगों को पूर्ण करवाने 09/01/2024 को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए ज्ञात हो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के सभी संविदा कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर सभी संविदा कर्मचारियों द्वारा ग्रेड वेतन विसंगति सुधार कर वेतनमान संशोधन करने की मांग को लेकर दिनांक 22/09/ 2023 को अनिश्चित हड़ताल में जाने से संदर्भित पत्र क्रमांक 01 में प्रबंधन द्वारा लिखित में उक्त मांगों को पूरा कर माह सितंबर अक्टूबर 2023 में बढ़ा हुआ वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया गया था जिस पर सभी संविदा कर्मचारीयों ने समझौता की शर्त पर हड़ताल समाप्त कर वापस अपने कार्य का निर्वहन करने लगे तदउपरांत कोई कार्रवाई नहीं होने के संदर्भित पत्र क्रमांक 2 के माध्यम से उक्त मांग पूर्ण करने हेतु 03 आवेदन देकर अवगत कराया गया था परंतु 09/01/2024 दिनांक तक कारखाना प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मचारियों के उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया जिसके कारण कारखाना के सभी संविदा कर्मचारी पुनः 09/01/2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए आपको बता दें कि सभी संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पेराई सत्र 2023-24 संचालन प्रभावित होगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!