न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : कोंटा विधानसभा में मतदान बढ़-चढ़कर सुबह 7 बजे से जनता ने कतारबद्ध देखने को मिला है।इसी बीच भारी सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी लेकिन नक्सलियों ने पहले से ही चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा था और नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई दरअसल जवानों की सुझबुझ से नक्सलियों को खदेड़ने में सफल हुए और शत-प्रतिशत मतदान करने में सफल हुए लेकिन दो जवान घायल होने की खबर भी सामने आई है।आप को बता दें, मतदान दल भी शकुशल वापसी हुई है।कोंटा विधानसभा में शाम तक 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।अतिसंवेदनशील नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने मत का प्रयोग करते हुए नजर आई लेकिन दहशत के चलते कही ना कही मतदान की प्रतिशत कमी देखने को मिला।मतदान दल की वापसी, अब तक 20 दल आ चुके स्ट्रांग रूम जिसमे 5 मतदान दल हेलीकॉप्टर से पहुँचे।सुरक्षित मतदान दल लौट रहे जिला मुख्यालय।जिले का कुल मतदान 3 बजे तक की रिपोर्ट 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान खत्म,पांच बजे तक 70.87% हुई वोटिंग।