न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र लोरमी मुंगेली जिले में लालपुर तहसील के ग्राम पंचायत डिंडोरी में एक मामला आया सामने आया है जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा प्रतिदिन नए नए व्यक्ति को बुलाकर राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन प्रदान करने हेतु फिंगर लगवाया जाता है,व यह कार्य महीने में सिर्फ दो से तीन दिन तक बस किया जाता है,व कई हितग्राही,इस हरकत से,इस कदर परेशान रहते हैं कि कई कई महीनों से राशन से वंचित रहते हैं।इसी तरह जनवरी माह में भी कल दिनांक 12 जनवरी को कुछ लोगों का फिंगर लगवाया गया तथा आज दिनांक,13 जनवरी को भी फिंगर लगवाया जा रहा है, और इसके बाद राशन दिए बगैर राशनकार्ड में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा चांवल, शक्कर नमक वितरित कर दिया गया है कर उल्लेख करते हुए ,हस्ताक्षर कर हितग्राहियों को राशनकार्ड वापस देकर भगाया जा रहा है। जनता परेशान हैं कि अब क्या होगा क्या करेंगे, लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर इसकी शिकायत कहां करेंगे।
न्यूज़लाइन नेटवर्क की टीम जब इस समस्या से अवगत हो, हकीकत जानने पहुंची तो,तो यह वाकया सही साबित हुआ,कई हितग्राहियों को बिना फिंगर लिए लिए फिंगर नहीं आ रहा कर लौटाया जा रहा जिनमें हितग्राही श्रीमती दामनी को भी फिंगर लिए बगैर तुम्हारा फिंगर नहीं आता है कहकर लौटा दिया गया तो कईयों को बिना राशन वितरित किए लौटा दिया गया, जबकि अन्य महीनों में राशनकार्ड जमा रखा जाता था तथा अगले दिन व महीने भर अपने हिसाब से जब मन पड़ता है राशन दिया जाता था व कई हितग्राहियों को राशन ही नहीं दिया जाता है, लेकिन इस बार बिना राशन वितरित किए हितग्राहियों को भगाया जा रहा है व राशन सामग्री से वंचित रखा जा रहा है।
न्यूज़लाइन नेटवर्क इस विषय पर जल्द उच्चाधिकारियों से संपर्क कर और खुलासा करेगी तब तक बने रहें, न्यूज़लाइन नेटवर्क के साथ।
बिना राशन वितरित किए राशनकार्ड में दर्ज कर अनाधिकृत हस्ताक्षर सहित, राशनकार्ड की छायाप्रति
अनाधिकृत व्यक्ति जो राशनकार्ड पर वितरण का ब्योरा दर्ज कर हस्ताक्षर करके लोगों को लौटा रहा