स्किल्स एग्जाबिशन में वोकेशनल विधार्थियो ने दिखाया उत्साह

आर एन रावत, अजमेर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर में आयोजित ज़िला स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा स्किल्स एगजीबिशन कम कॉम्पीटिशन में जिले में व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों के विधार्थियो ने विभिन्न प्रोजेक्ट वर्किंग मॉडल बनाकर उत्साह से कौशल का परिचय दिया।
व्यावसायिक शिक्षा संचालित विभिन्न राजकीय विद्यालयों के विधार्थियो ने अलग अलग तरह के सिद्धांतो पर मॉडल बना प्रदर्शन किया,प्रदर्शित मॉडल में से सेक्टर /ट्रेड अनुसार कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विधार्थियो को जिला स्तरीय निर्णायक समिति के निर्णय अनुसार ज़िला परियोजना समन्यवक ओम शंकर वर्मा अतिरिक्त ज़िला परियोजना समन्यवक अजय गुप्ता एपीसी नवीन सागर सोनी व पीओ निहाल सांखला ने पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

स्किल्स एग्जीबिशन कम कंपटीशन का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास व हुनर को बढ़ावा देना व रोजगार हेतु सृजनात्मक सोच का विकास करना है।
इस दौरान व्यावसायिक शिक्षक कौशल मित्र व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!