न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़
रिपोर्ट – सुरेश रघू
भटगांव : आज नगर भटगांव में जय श्रीराम जय श्रीराम का नारा लगाते हुए ब्राम्हण पारा , देवांगन गली , गांधी चौक , गुड़ी चौक , मौली माता चौक ,बुधुवन होते हुए पूरे वार्ड 04 एवं वार्ड 05 में हर्षोउल्लास के साथ घर घर पहुच कर अक्षत चावल देकर अयोध्या के भव्य मन्दिर में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया । जिसमें श्रीमती नवीन वैष्णव पार्षद वार्ड 04 , श्रीमती रंजीता रघु पार्षद वार्ड 05 ,पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु , लीलाधर वैष्णव , संजीव साहू , रविन्द्र सिंह बनाफर , जगन्नाथ धीवर , जिधन देवांगन , फूलचंद जायसवाल महामंत्री , सोमनाथ केशरवानी , तूल रघु , श्यामा साहू , संतोषी नामदेव ,नर्मदा देवांगन , कुमारी धीवर , कला कर्ष , रेशमा सोनवानी , हेमंत धीवर ,पीताम्बर धीवर, पुनाउ धीवर, जया धीवर ,ममता धीवर ,मानकुंवर देवांगन, करन देवांगन ,पूर्णिमा धीवर ,नहर बाई , संतरा,झुनिया देवांगन,लष्मी देवांगन, सरीता धीवर,ओमप्रकाश धीवर,छततु यादव,सम्मे धीवर,हेमनारायण धीवर,मनीष देवांगन,बी पी जोन के समस्त सदस्य,भाजपा कार्यकर्ता,नगरवासी,छोटे छोटे बच्चे उपस्थित थे।