श्रवण सिंह/बाराबंकी :
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बाराबंकी द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी ने स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में शांति का प्रतीक तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एवं ध्वजारोहण कर किया। श्री उपेन्द्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल का मैदान युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर होता है। ऐसी प्रतियोगिता के द्वारा युवा अपनी पहचान बनाते हैं। पहले दिन संम्पन्न खेलों के विजेता इस प्रकार हैं-
जूनियर बालक 200 मी अनुज कुमार प्रथम आयुष रावत द्वितीय प्रशांत कुमार तृतीय 200 मीटर बालक सीनियर परमेश्वर सिंह प्रथम राहुल यादव द्वितीय लवकुश शर्मा तृतीय सब जूनियर बालिका 800 मी आयुषी प्रथम निशि द्वितीय संजना सिंह तृतीय 1500 मी सीनियर बालिका वर्ग रूबी सिंह प्रथम अंकुल यादव द्वितीय मनीष राज तृतीय200 मी बालिका जूनियर नीतू प्रथम नंदिनी द्वितीय दिव्या काजल तृतीय200 मी सीनियर बालिका नूरी बानो प्रथम दीपा द्वितीय सोनिया तृतीय400 मी सीनियर बालिका दीपा प्रथम मधु सिंह द्वितीय रुचि तृतीय400 मीटर बालक सीनियर परमेश्वर सिंह प्रथम राहुल यादव द्वितीय आनंद सिंह तृतीय 400 मिटर जूनियर बालिका नंदनी प्रथम नीतू कुमारी द्वितीय कावेरी तृतीय400 मिटर जूनियर बालक आयुष रावत प्रथम राज्य विरोधी द्वितीय अजय कुमार तृतीय सब जूनियरबालक 800 मी सचिन प्रथम प्रवीण सिंह द्वितीय राम जी तृतीय1500 मिटर जूनियर बालक सुनील यादव प्रथम अमर बहादुर द्वितीय आकाश मिश्रा तृतीय लंबी कूद सीनियर बालक मोहम्मद जैद प्रथम राहुल यादव द्वितीय अरमान तृतीयजूनियर बालक अनुज कुमार प्रथम विजय राज द्वितीय मनीष यादव तृतीय सब जूनियर बालक कमल बहादुर प्रथम उत्कर्ष द्वितीय आशीष प्रकाश अशोक कुमार आदित्य प्रकाश सुनीता देवी अरुण कुमार अरुण कुमारी सचिन पाल तृतीय वॉलीबॉल जूनियर हैदरगढ़ विजेता रामसनेहीघाटउपविजेता इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह जी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता को संचालित करने में पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंहजी तुलसीराम चौहान, व्यायाम प्रशिक्षक तरुण तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूमिका सचान, स्मृति यादव, रश्मि त्रिपाठी, साक्षी सिंह, विकास तिवारी, सोहित मिश्रा, विशाल वर्मा, विक्रांत मिश्रा लोगों की सक्रिय सहभागिता रही, संचालन का कार्य राजेंद्र त्रिपाठी प्रदीप सारंग ,ने किया एवं पीआरडी के जवानों का कुशल सहयोग रहा।