शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

न्यूज़लाइन नेटवर्क मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति से संबंधित जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीआरसी भवन मुंगेली में आयोजित प्रशिक्षण में समिति के सदस्यों के दायित्व एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा शाला प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शाला प्रबंधन समिति को सशक्त बनाना है, जिससे समिति हर समस्या का समाधान करने के लिए सक्षम हो सके। उन्होंने इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य करने पर जोर दिया।

राज्य स्तरीय स्त्रोत व्याख्याता सौखीलाल पंकज एवं शिक्षक श्रीमती मधुरिमा सिंगरौल द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड से एक व्याख्याता एवं एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के द्वारा प्रत्येक मॉड्यूल पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डीपीएमयू राकेश सेन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!