नगर में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाने बैठक आयोजित

रिपोर्ट – सुरेश रघु

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव में रामलला जी के अयोध्या में 22जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश सहित विदेशो में भी पूरा माहौल राममय हो गया है नगर में भी नगर वासियों द्वारा भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु बैठक रखा गया!जिसमे 22तारीख को सुबह चौबीस कुंडीय राम यज्ञ, दोपहर में सुंदर कांड पाठ, तत्पश्चात पूरे नगर में प्रभु श्रीराम जी का भव्य शोभायात्रा,शाम को 11हजार भव्य दीप प्रज्वलित,कार सेवकों का सम्मान,फिर रामलला जी की महाआरती तत्पश्चात प्रसाद वितरणभजन संध्या का आयोजन किया गया है कार्यक्रम नगर के छोटू दादा स्टेडियम गायत्री मंदिर के सामने आयोजित है ।

उक्त बैठक में मुख्य आयोजक मोहन साहू , आत्मा राम साहू , नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य प्रदीप देवांगन अध्यक्ष ब्यापारी संघ , विजय साहू , निरंजन देवांगन , मुरारी लाल आदित्य , बोधि राम साहू , राकेश देवांगन , भीमेश्वर आदित्य , पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु , लीलाधर वैष्णव , सुरेंद्र पटेल , डा तुलेश्वर वैष्णव , रामदुलार साहू , टेकचंद केशरावानी , रेवती रमण पाण्डेय,वही नगर पंचायत भटगांव से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह , तारकेश्वर नायक इंजीनियर , शुभम नायक एवं नगर वासी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!