सुधा दुकान सह मकान में 50 हजार की चोरी का आवेदन आई जी मुजफ्फरपुर को दिया।

*सुधा दुकान सह मकान में 50 हजार की चोरी का आवेदन आई जी मुजफ्फरपुर को दिया*।


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गोबरसही निवासी दिलीप कुमार ने अपने सुधा कॉर्नर दुकान सह मकान एवम जनरल स्टोर में हुए चोरी को लेकर तिरहुत रेंज आईजी मुजफ्फरपुर को एक पत्र दिया है।
पत्र में लिखा है कि सुधा डायरी कॉर्नर दुकान में50 हजार रुपए की चोरी कर ली गई।
साथ ही उसने आशंका जाहिर किया है कि उसकी हत्या करने के नियत से अपराधी आए थे ।
सीसीटीवी फुटेज में चोरों का तस्वीर कैद हो गया है। वही मुजफ्फरपुर पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
सुनिए सुधा कॉर्नर एवम जनरल स्टोर वाले दिलीप कुमार को।


न्यूज़ लाईन नेटवर्क के लिए मुजफ्फरपुर से बिहार संवाददाता जीकेपी राजू की रिपोर्ट।

Leave a Reply

error: Content is protected !!