मानवता की मिशाल, फॉलोअर पवन की बहन की शादी के लिए पुलिस विभाग आया सामने

ब्यूरो रिपोर्ट- राजकुमार मिश्रा, वाराणसी :
दशाश्वमेध थाने के एक फॉलोवर की बहन की शादी में आड़े आ रहे आर्थिक संकट के लिए एसीपी दशाश्वमेध और थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य पुलिस कर्मी भाई बन गए। चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र के ओड़वार के पवन कुमार संविदा पर दशाश्वमेध थाने के मेस में खाना बनाता है। दशाश्वमेध थाने के फॉलोअर पवन की बहन की शादी 21 जनवरी को है। आर्थिक रूप से कमजोर पवन ने जब एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह को यह बात 1 हफ्ता पूर्व बताई तो उन् लोगो ने उसको चिंता ना करने को कहा।

एसीपी दशाश्वमेध, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, चौकी प्रभारी गौरव पांडेय, चौकी प्रभारी राम प्रभाव सिंह और दशाश्वमेध थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी भाइयों की मदद से फॉलोअर पवन की बहन की शादी का सारा सामान जुट गया साथ ही सभी ने आपसी सहयोग से 51 हजार रुपया नगद भी जुटा लिया। पवन को सारा सामान और पैसा दे दिया गया।
तदबीर के दस्त-ए-रंगीं से तक़दीर दरख़्शां होती है….
क़ुदरत भी मदद फ़रमाती है जब कोशिश-ए-इंसां होती है….

Leave a Reply

error: Content is protected !!