न्यूज़लाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में धनतेरस के पावन पर्व पर सर्विलांस सेल द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों के थाना क्षेत्रों से गुमशुदा एवं खोए हुए कुल 121 मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए गए। खोए हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। प्रत्येक मोबाइल स्वामी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की प्रशंसा कर रहा था।जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लख रुपए बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा लोगों के मोबाइलों की खोज की जाती है जो लोग मोबाइल खो जाने की रिपोर्ट थाना क्षेत्र में दर्ज कराते हैं। उनके मोबाइल खोज कर उन्हें वापस लौटाए जाते हैं।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि फतेहगढ़ पुलिस द्वारा कुल 121 मोबाइल फोन को बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि यह पुलिस के गुड वर्क एवं पब्लिक से जोड़ने का एक अच्छा माध्यम है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि पिछले वर्ष हम लोगों ने लगभग 151 मोबाइल फोन बरामद कर फोन मालिकों को लौटाए थे। पुलिस अधीक्षक विकास नें बताया है कि मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के भी चेहरे खिल उठे।