ठेकेदार की मनमानी से मजदूर परेशान, कलेक्टर के आदेश की अवहेलना का अनूठा उदाहरण,जानें आखिर कहां का मामला

ठेकेदार की मनमानी से मजदूर परेशान, कलेक्टर के आदेश की अवहेलना का अनूठा उदाहरण,जानें आखिर कहां का मामला

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : कोंटा के घोर नक्सल विरोधी क्षेत्र में विगत 2023 उचित तेंदू पत्ता मूल्य को लेकर प्रति गड्डी 5.55 रुपए की दर से खरीदी करने की निविदा तेलंगाना के ठेकेदारों द्वारा कमान संभाला, जिसमें सरकार द्वारा 4 रू. तथा ठेकेदार द्वारा 1.55 रू. एवं फड़ मुंशी वेतन, वॉचर वेतन,झटकाई , उलटाई – पलटाई, चक्री, बोरा भर्ती, छल्ली, जमीन बाड़ा, जमीन सफाई, बुटाई कटाई इन कार्यों के रुपए ठेकेदार द्वारा प्रदाय किए जाने है। सरकार द्वारा 4 रूपये प्रदत्त किया गया है, लेकिन ठेकेदार के माध्यम से प्रदाय राशि जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, फड़ मुंसियों को सरफिरा रहें है। बगैर राशि प्रदाय किए तेंदू पत्ता बोरा ट्रांसपोर्ट किया गया है। जिसमें फड़ मुंसियों को ग्रामीणों के सवाल का जवाब देते देते लवजा कम पड़ रहे है। फड़ मुंसियों को ग्रामीणों द्वारा तंग किया जा रहा है एवं काफी आक्रोशित में है।
जीएम बुच्चैया मामडीदला से फोन संपर्क करने पर ठेकेदार का तबियत खराब होने की नाजुक स्थिति सुनाया जाता है। अभी तक एक साल पूर्ण होने में करीब 2 महीने बचे है। ऐसे स्थिति में ग्रामीण ठेकेदर एवं फड मुंसियो पर काफी आग बबूला है।

जिसमे कुल जुमला गांव – मेट्टागुडा, तुमिरपाड़, इतनपाड़, कामवाराम, डब्बामरका, चेनेमपेंटा, छोटेकेडवाल, बडेकेडवाल, सिगनमडगू इन गांवों को 1.55 रु. प्राप्त नहीं हुआ है। क्षेत्र के तेंदू पत्ता आर्थिक स्थिति से जूझ रहे फड़ मुंसियों एवं ग्रामीण पहुंचे जिला कार्यालय में जिलाधीश कलेक्टर महोदय से अपील की 1.55 रु. एवं फड़ मुंशी वेतन, वॉचर वेतन,झटकाई , उलटाई – पलटाई, चक्री, बोरा भर्ती, छल्ली, जमीन बाड़ा, जमीन सफाई, बुटाई कटाई दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपे, जिलाधीश कलेक्टर महोदय के संबोधन में 4 दिनों की समय दिया गया था। जिससे किसी तरह 1.55 रु. दिलवाने की बात कही थी। अर्थात अभी तक 4 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा किसी भी तरह रुपए देने की संपर्क नही की। साथ ही साथ वन मंडल अधिकारी सुकमा में भी ज्ञापन देकर गुंजाइश की। फड़ मुंसियों 1.55 प्राप्त होने वाले के नाम इतनपाड मुचाकी लखा, मेट्टागुड़ा- मडकम अरुण, तुमिरपाड़-रव्वा जोगा,कामवाराम- वंजाम मासा, सिगनमडगू- सोडी़ नंदा,चेनेमपेंटा- तुर्रम रमेश,डब्बामरका- दूधी हूंगा, छोटेकेडवाल-कवासी जोगा,बडेकेडवाल-कवासी अजय है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!