
संवाददाता तवर अबास म्योरपुर, सोनभद्र।
म्योरपुर।स्थानीय थाना परिसर में मुकदमें में बंद वाहनों की नीलामी 22 मार्च को की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि आठ दो पहिया तथा दो चार पहिया वाहनों की नीलामी उपजिलाधिकारी के निर्देशन में 22 मार्च को थाना परिसर में की जाएगी। कहा अधिक बोली दाता को वाहनों को उचित धनराशि जमा कराकर दिया जाएगा।