बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के चकडोरा गांव में बीते रात्रि एक वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना दोपहर 12:00 बजे 24 मार्च को फकुली थाने पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने दिया।
जिसके बाद फकुली थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया।
वही मृत बुजुर्ग महिला की उम्र लगभग 90 वर्ष बताई जा रही है वार्ड नंबर 13 के ग्रामीणों ने बताया की चकडोरा गांव के निवासी मोहम्मद नबीब की मां
और नबीब के पुत्र बधु में विगत कई दिनों से विवाद चल रहा था इससे पहले मृत बुजुर्ग महिला को बहु ने किसी बात को लेकर मार पीट भी किया था।
ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि उक्त बहू ने अपने स्वार्थ में और अपने मनमानी या फिर कोई अन्य कारणो को लेकर अपनी ददिया सास को रास्ते का कांटा समझ रही थी और उसकी हत्या कर दिया।
बहराल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
वही फकली थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की प्रथम दृश्य रस्सी के सहारे फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है।
लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है जांचों उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीणों की संख्या यह दर्शा रहा था कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मंजर है।
वही इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
ग्रामीणों ने पुलिस से मांग किया है की हत्या करने वाली महिला को अभिलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
वही पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बिहार संवाददाता जीकेपी राजू से बातचीत के क्रम में फकुली थाना अध्यक्ष ललन कुमार का कहना है कि आरोप यदि सिद्ध हो जाता है तो कानूनी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी
रिपोर्ट: जी के पी राजू बिहार संवाददाता