बिहार में मैट्रिक के नतीजे घोषित, BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया परिणाम

बिहार में मैट्रिक के नतीजे घोषित हो गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के सभागार में परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट www.bsebmatric.org अथवा www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट पर जाने पर मैट्रिक रिजल्ट 2024 का ऑप्शन आएगा. इसके बाद रोल कोड रोल नंबर डालने के बाद रिजल्ट खुल जाएगा. रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर विद्यार्थी इसे सेव कर सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में इस बार 1694781 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या थी. छात्रों की संख्या 822587 थी, वहीं छात्राओं की संख्या 872194 थी. परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!