
सकरा के दोनमा मैदान में बृहस्पतिवार को वीर शिरोमणि चौहरमल महाराज की 711वीं जयंती मनाई गई। जयंती का उद्घाटन वर्तमान मंत्री बिहार सरकार महेश्वर हजारी, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पासवान ( नेपाल) गुरु जी (दरभंगा) डॉ अशोक पासवान ( समस्तीपुर) जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी, राम श्रेष्ठ पासवान आदि ने किया। वहीं मंच की अध्यक्षता वीर शिरोमणि चौहरमल कमेटी सकरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पासवान ने किया एवं मंच का संचालन वीरेंद्र पासवान उर्फ गुरु जी ने किया वहीं सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता गुरु जी ने चौहरमल के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा मुहम्मद तुगलक के समकालीन प्राचीन भारत के महान शासक महाबलि बाबा चौहरमल दुसाध की जयन्ती 4 अप्रैल सन् 1313 चैत पूर्णिमा के दिन मोकामा टाल के अंजनी गाँव के घौरानी टोला में पैदा हुए। ये बचपन से त्याग, बलिदान, व् स्वाभिमान से परिपूर्ण लगते थे। बौद्धिक पंचशील के अनुशीलनकर्ता थे । शोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए बड़ा संघर्ष किया । मुहम्मद तुगलक के समकालीन महान शासक थे । भूमि सुधार में ज्यादा रूचि रखते थे ।चौहरमल त्याग, समाज सेवा प्रवृत्ति, अदम्य साहस ,व् शक्ति से ज्यादा विख्यात थे ।इसलिए मुहम्मद बिन तुगलक ने गंगा के किनारे का बड़ा क्षेत्र उन्हें दे दिया जिन्हें मोकामा टाल के नाम से जाना जाता है।यह भूमि चौहरमल व् दुसाध समाज के लोग चारागाह व् खेती लायक भूमि के रूप में विकसित किया ।यह क्षेत्र दुसाध समाज का प्रमुख केंद्र, व् आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका था इस भूमि पर वहा के भूमिहार जमीदार अजब सिंह की नजर पड़ी । वह साम, दाम, दण्ड भेद निति से जमीन हड़पने का मन बना लिया था ।जमीन हड़पने, व् चौहरमल को पराजित करने के लिए अपनी बहन को हथियार के रूप में प्रयोग किया अजब सिंह अपनी बहन रेशमा को चौहरमल से प्रेम प्रेमप्रसंग करने का दबाव बनाया । चौहर के न मानने पर उनके माँ बाप व् कुछ दुसाध लोगो को मौत के घाट उतारा।तब चौहर अपने विख्यात साहस से अजब सिंह को पराजित कर पूरे भारत में बहुजन समाज को सामंती दमन के विरुद्ध संदेश देने का काम किया। मौके पर मौजूद रहे अंतर्राष्ट्रीय दुसाध पासवान महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत पासवान, नेपाल से नरेंद्र पासवान एसपी नरेंद्र पासवान, सूबेदार राम श्रेष्ठ पासवान चंदन पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रीना पासवान, दो स्मृति पासवान महिला नेत्री रिंकू पासवान, अनिल कुमार साधु, मोहन पासवान, बुलेट राजा, संजय माही, अर्जुन पासवान उद्योगपति अरुण पासवान, डॉ अजय पासवान जी जिला परिषद संजय पासवान मनोज पासवान राजीव नारायण पासवान उपस्थित रहे।