धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के डांडी ग्राम सभा के धौराहरा गांव निवासी रोशन सरोज के झोपड़ी में आग लगने से रिहायशी छप्पर जल कर राख हो गया। रोशन का परिवार गांव के एक व्यक्ति के यहां खेत में गेहूं काटने गए थे,अचानक आग लगने की सूचना जब गांव वालो ने इन लोगो को दिया, तो घर वाले भागकर घर पहुचे तो देखा पूरी झोपड़ी में रखे गृहस्थी की सारी सामग्री जलकर राख़ हो गई थी। पीड़ित ने शासन प्रशासन से की आर्थिक मदद दिलायें जाने की माँग की है।