
गांव रतौली समाज सेवा अवनीश कुमार ने सभी किसान भाइयों अपील किया है की गेहूं की फसल पाक कर बिल्कुल तैयार गया है इसीलिए अपने-अपने खेतों पर लगे ट्रांसफॉर्मर के आसपास लगभग 10-10 फिट तक गेहूं की फसल काटले ताकि किसी भी प्रकार इलेक्ट्रॉसिटी फोल्ड होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी कोई नुकसान न पहुंचे हर साल बिजली के तारों से निकलने वाले चिंगारी से काफी फसलें नुकसान हो जाता है समाज सेवा अवनीश कुमार जी कुछ किसान भाइयों के साथ इसकी शुरूआत किया और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं