नवरात्रि पर मां बगलामुखी तंत्र साधना की कृपा प्राप्त करने की तैयारी

लोकेश कुमार, मेरठ : मेरठ में चैत्र मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवरात्रि का आगमन हो रहा है जो हिंदू नव वर्ष के लिए जाना जाता है। घर में कलश स्थापना बंधन बार नित्य हवन पुजन दुर्गा सप्तशती पाठ नवमी के दिन कन्या पूजन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है और माता रानी की सवारी दिन के हिसाब से तय मानी जाती है। इस वर्ष मां घोड़े पर सवार होकर आएंगे और इस विक्रम संवत 2081का नामकरण काल है राजा श्री मंगल देव मंत्री श्री शनि देव हे जिनकी आपस मे शत्रुता मानी जाती है जिससे पूरा वर्ष उथल-पुथल भर रहेगा राजनीति में विचित्र हलचल भूकंप कुछ बड़ी बीमारी का प्रकोप बाढ़ भूकंप अत्य अधिक गर्मी और सर्दी अचानक दुर्घटना के योग बनते हैं आप 9/4/2024से 17/4/2024को श्री राम नवमी तिथि को नवरात्री का समापन होगा मां बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत मेरठ में प्रति दिन हवन पूजन अनुष्ठान किया जाता है जो समस्त विश्व कल्याण के निमित्त होता है और आप सभी मित्रों भक्त जनों श्रद्धालु उपासक साधक को स्नेह निमंत्रण दिया जाता है। आप मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना हवन यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हों कर अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!