
ग्रामीणों की भीड़ देख लकड़ी माफिया औजार छोड़ मौके से फरार बन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर बन दरोगा ने की जांच पड़ताल
फर्रुखाबाद, शमशाबाद : जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले वास्तविक बुलंद हैं क्योंकि पुलिस तथा बनाधिकारियों की लापरवाही के चलते रात की बजाय दिन के उजाले में ही उजाड़े जा रहे हैं हरे भरे आम के पेड़,बताते हैं इस क्षेत्र में एक लंबे समय से लकड़ी माफी हावी है और कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति का संदेश दे रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है लकड़ी माफियाओं पर ना तो पुलिस विभाग का कोई अंकुश है ना ही बनाधिकारियो की कार्यवाही का अंकुश यही कारण है लकड़ी माफिया कहीं ना कहीं किसी न किसी क्षेत्र में हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों को कटवाकर जहां एक ओर लाखों रुपए हर महीने कमाई कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर
धरती के आभूषण को भी उजाड़ रहे हैं,
ताजा मामला बिकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बरझाला का है जहां क्षेत्र के ही एक लकड़ी माफिया लालू द्वारा दिनदहाड़े 14 हरे भरे फलदार मोटे आम के वृक्षों को कटवा दिया गया जबकि 6 अन्य वृक्षों पर भी आरा चलवा दिया गया बताते हैं जिस वक्त लकड़ी माफिया द्वारा दिन दहाड़े हरे भरे फलदार वृक्षों पर आरा चलवाया जा रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने बन अधिकारी राजेश कुमार को सूचना दी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक लकड़ी माफिया हथियार छोड़कर मौके से फरार हो चुके थे बताते हैं ग्रामीणों द्वारा सूचना क्षेत्रीय बन अधिकारी राजेश कुमार को दी गई बही वन्य अधिकारी राजेश कुमार की सूचना पर बन दरोगा जहीर खा मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की बताते है यहाँ 14 आम की जड़ों तथा आधा दर्जन अन्य वृक्षों की जड़ों का आकलन किया गया बताते हैं वनाधिकारियों ने लकड़ी माफियाओ के खिलाफ बड़े जुर्माने की कार्रवाई के संकेत दिए जिससे लकड़ी माफियाओ में दहशत का माहौल देखा गया बताते हैं यही से कोई 500 मीटर दूर पूर्व की ओर स्थित एक बाग जहां 15 वृक्षों को कटवाया गया यहां लकड़ी माफिया मुन्नालाल द्वारा हरे भरे फलदार वृक्षों पर दिन दहाड़े आरा चलवाया गया मौके पर 11 आम की जड़े जबकि चार अन्य ब्रक्षो की जड़े कटी हुई पाईं गईं है सूत्रों के मुताबिक लकड़ी माफिया रात्रि की बजाए दिन के उजाले में हरे भरे वृक्षों पर आरे चलवा कर ट्रैक्टर ट्राली के सहारे ठिकाने लगा रहे हैं क्षेत्र के आसपास की आरा मशीनों पर लकड़ी डलबाई जा रही सूत्रों के माने तो कुछ आरा मशीन संचालक जो बन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए माफियाओ द्वारा उपलब्ध कराएगी लकड़ी जिसे आरा मशीनो पर डलवा कर गुप्त स्थान पर डलवाया जा रहा बही देर सबेर मौका पाकर रात्रि के अंधेरे में ठिकाने भी लगाया जा रहा है देखना है आखिरकार इस प्रकरण में वन विभाग लकड़ी माफियाओं लालू और मुन्ना लाल के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है,