खबर का असर, बेलगाम लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक लाख का जुर्माना

शमसाबाद/फर्रुखाबाद :

बेलगाम लकड़ी माफियाओं ने दो जगह से उजाड़ दिए थे दो दर्जन से अधिक आम के वृक्ष

तेज तर्रार क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार की बड़ी कार्यवाही

बिकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बरझाला क्षेत्र के ही एक लकड़ी माफिया लालू द्वारा दिनदहाड़े 14 हरे भरे फलदार मोटे आम के वृक्षों को कटवा दिया गया था जबकि 6 अन्य वृक्षों पर भी आरा चलवा दिया गया बताते हैं जिस वक्त लकड़ी माफिया द्वारा दिन दहाड़े हरे भरे फलदार वृक्षों पर आरा चलवाया जा रहा था। उसी दौरान ग्रामीणों ने बन अधिकारी राजेश कुमार को सूचना दी थी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक लकड़ी माफिया लालू अपने हथियार छोड़कर मौके से फरार हो चुका था। बताते हैं ग्रामीणों द्वारा सूचना क्षेत्रीय बन अधिकारी राजेश कुमार को दी गई। बही वन्य अधिकारी राजेश कुमार की सूचना पर बन दरोगा जहीर खा मौके पर पहुंचे थे तथा जांच पड़ताल की थी बताते है यहाँ 14 आम की जड़ों तथा आधा दर्जन अन्य वृक्षों की जड़ों का आकलन किया गया था।

https://newslinenetwork.com/archives/9734
कल न्यूज़लाइन नेटवर्क द्वारा इस सम्बन्ध में चलायी गयी खबर का लिंक 

वनाधिकारियों ने लकड़ी माफियाओ के खिलाफ बड़े जुर्माने की कार्रवाई की बात कही गई थी। यही से कोई 500 मीटर दूर पूर्व की ओर स्थित एक बाग से लकड़ी माफिया मुन्ना लाल ने 15 वृक्षों को कटवाया था। यहां लकड़ी माफिया मुन्नालाल द्वारा हरे भरे फलदार वृक्षों पर दिन दहाड़े आरा चलवाया गया था। मौके पर 11 आम की जड़े जबकि चार अन्य ब्रक्षो की जड़े कटी हुई पाईं गईं थी। इस घटना के बाद क्षेत्राधिकार ने राजेश कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुन्नालाल पर 55 हजार ब लकड़ी माफिया लालू पर 45 हजार रुपए की बड़ी कार्रवाई की है। लकड़ी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई होने से क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं में दहशत का माहौल देखा गया है। वहीं वन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि कोई भी लकड़ी माफिया उनकी नजरों से बच नहीं पाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!