साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर बोलोरो सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई ,सभी लोग सुरक्षित।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र में एन एच 22 पर आज दोपहर करीब 2:45 मिनट पर फकुली चौक और ढोढ़ी पुल के बीच रामइकबाल राय के निजी खेत में NH 22 से जल संसाधन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे खेत में चली गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में सवार चार विभागीय लोग समेत एक ड्राइवर को सही सलामत स्थानीय लोगो द्वारा बचा लिया गया। सभी सवार लोग सुरक्षित है , जबकि ड्राइवर को गंभीर चोट का सामना करना पड़ा ।
चिकित्सा हेतु स्थानीय लोगो ने चारो लोगो को फकुली चौक भेजा , चारो लोगो को हल्का फुल्का चोट आई है जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से चोटिल है।
फकुली चैक के स्थानीय निवासी विजय शंकर कुमार बताया कि महिंद्रा बलोरो जल संसाधन विभाग का था।
जिसका नंबर BR 31P 0318 हैं ।
वह किसी साइकिल सवार आदमी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे राम इकबाल राय के खेत में चली गई ।
गाड़ी का बचाव रोड के किनारे लगे पेड़ो ने की वरना दुर्घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी । परंतु बलोरो पेड़ से टकराकर बाल बाल बच गई । और लोग भी सुरक्षित बच गए ।
घटना स्थल पर दुर्घटना के थोड़े समय बाद स्थानीय लोगो द्वारा सूचना देने पर फकुली थाना आई , उन्होंने संज्ञान लिया तथा गाड़ी को सुरक्षित खेत से ऊपर रोड पर क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है।

रिर्पोट:बिहार संवाददाता।

Leave a Reply

error: Content is protected !!