गुरु जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया पासवान एकता मंच की अहम बैठक बुलाई गई

समस्तीपुर आज ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रदेश पदाधिकारी किया हम बैठक बुलाई गई लोकसभा चुनावों को लेकर जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता गुरु जी ने किया जिसका संचालन प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत पासवान जी ने किया । सभी पदाधिकारी से विचार विमर्श करने पर यह निर्णय हुआ कि हमारा पासवान का संगठन है और पासवान के उत्थान विकास के लिए हर संभव प्रयासरत रहता है। आज जो भी पार्टी दल हमारे पासवान समाज के लीडरों को सम्मान दिया है उन सभी पार्टी दल के लोगों को ऑल इंडिया पासवान एकता मंच की तरफ से हार्दिक-हार्दिक बधाई व धन्यवाद इसीलिए इसीलिए हमारे पासवान समाज के जो भी लोकसभा पर पासवान उम्मीदवार को उतारा गया है उनको पूरा सहयोग समर्थन के लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हमारे लोगों का जहां प्रतिनिधित्व मिला है वहां हमारे संगठन के जितने भी पदाधिकारी है सभी लोग उनको भारी बहुमत से जीताने का काम करेंगे। ताकि आने वाले दिनों में वे सभी पार्टियों पासवान समाज पर विश्वास करें और ज्यादा से ज्यादा सीट पासवान समाज के लोगों को देने का काम करें। जिससे यह भी प्रतीत हो जिसकी जितनी आबादी उसका उतना प्रतिनिधित्व भी होना चाहिए। इसीलिए ऑल इंडिया पासवान एकता मंच ने यह निर्णय लिया है कि ।

  1. गया लोकसभा क्षेत्र से कुमार सर्वजीत के हाथों को मजबूत करें।
  2. जमुई लोकसभा से अरुण भारती के हाथों को मजबूत करें।
  3. हाजीपुर लोकसभा से भाई चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करें।
  4. गोपालगंज लोकसभा से सुदामा माझी जी के पुत्र भाई चंचल पासवान के हाथों को मजबूत करें।
  5. समस्तीपुर लोकसभा से अगर महेश्वर हजारी जी के पुत्र शनि हजारी को टिकट मिलता है तो उनके हाथों को मजबूत करें।
  6. पूर्णिया में हमारे प्रदेश अध्यक्ष ही है शशिकांत पासवान जी जो पूर्णिया देख रहे हैं वह आदरणीय पप्पू यादव जी के हाथों को मजबूत करें।
    बाकी लोकसभा पर आप सभी स्वतंत्र है आप लोग जिनके भी पक्ष में मतदान करें या करवाए संगठन को कोई आपत्ति नहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!