आंजना बोले अधिकाधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देश के विकाश में भागीदार बनें ।
रिपोर्टर: रोशन लाल रेगर, कपासन:
समीपवर्ती ग्राम पंचायत सुरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना का भव्य स्वागत किया गया। आंजना को ऊंट पर बिठा कर फूलों की बरसात के साथ नाचते गाते सभा स्थल तक लाया गया। जनसमर्थन सभा में स्वागत उद्बोधन पूर्व सरपंच माधव लाल जाट ने अपने उद्बोधन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम लोकसभा प्रत्याशी की ऐतिहासिक उपलब्धियों को आम जन में गिनाया। साथ ही पूर्व सरपंच सीमा जाट ने कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील की। आंजना ने जन समर्थन सभा में कांग्रेस की गारंटी कार्ड को सार्वजनिक करते कांग्रेस की रीति नीति एवम विकास के नाम पर मतदान की अपील की।लोक सभा प्रत्याशी उदय लाल आंजना, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवम प्रधान भैरू लाल चौधरी, पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, पूर्व जिला महामंत्री माधव लाल जाट सुरपुर, पूर्व सरपंच सीमा जाट,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष मांगी लाल लोहार, प्रवक्ता रोशन लाल रेगर, पूर्व सचिव ममतेश शर्मा, तिलक राज झारोली , महासचिव गणेश लाल जाटोलिया, उदय लाल बैरवा, आजाद हुसैन मंडफिया, कालू शर्मा, शंभू तेली, हजारी लाल गुर्जर, मुकेश कुमार जाट, मुकेश कुमार जटिया, अब्दुल कयूब, गणेश लाल गोदियाना कन्हैया लाल गाडरी, वार्ड पंच कमलेश कुमार खटीक सहित कई गणमान्य नागरिक महानुभाव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम एवम जन समर्थन सभा का संचालन प्रवक्ता रोशन लाल रेगर ने किया।