निवेशकों की पैसा वापसी की मांग को लेकर छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ, सहारा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात

निवेशकों की पैसा वापसी की मांग को लेकर छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ, सहारा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात

निवेशकों की गाढ़ी कमाई के जमा धन को .. सहारा से वापसी के लिए किया जा रहा लगातार प्रयास..

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

मुंगेली : छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल के साथ सहारा संगठन के पदाधिकारीगण ने मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट मुलाकात कर राज्य के निवेशक परिवार जिनकी पैसा विभन्न सौ से अधिक कंपनियों में फसे हुए है, जिस पैसे की वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
राज्य की बीजेपी सरकार ने किसानों को एवम महतारी वंदन योजना गारेंटी के तहत महिलाओं को पैसा देने का कार्य की है उसी तर्ज में कंपनियों में फसे निवेशकों को भी पैसा वापसी की गारंटी के तहत पैसा वापसी करने की मांग छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने की है। प्रदेश भर में एक लाख पांच हजार अभिकर्ता वा बीस लाख निवेशक परिवार जो इस संगठन से जुड़ कर 2015 से निवेशकों की पैसा वापसी की मांग पूर्वर्ती बीजेपी रमन सिंह जी की सरकार फिर कांग्रेस के भूपेश बघेल जी की सरकार अब पुनः छ. ग. राज्य के बीजेपी सरकार माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार से मांग की है, मुख्यमंत्री ने ज्ञापन को पढ़ने के बाद निवेशक अभिकर्ता को राहत मिलने की आश्वासन दिए है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद ने संगठन को और मजबूत करने के लिए महादेव घाट रायपुर में मीटिंग बैठक कर के संगठन के सभी पदाधिकारियों को कहा जिला संगठन- प्रदेश संगठन का कार्यकाल पांच साल पूर्ण हो चुके है सभी जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने एवम नए पदाधिकारी सभी को साथ लेकर नियमावली के तहत पुनः जिला संगठन का चुनाव किया जावे, सभी जिला चुनाव के बाद प्रदेश संगठन पदाधिकारी का भी चुनाव संपन्न किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में सरकार के पास संगठन मजबूती के साथ अपनी मांगे रख सके। इस दौरान रायपुर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने प्रदेश पदाधिकारी सहित सहारा पीड़ित जमाकर्ता एवम कार्यकर्ता कल्याण संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी विनय राजपूत, विमल जैन बिलासपुर से सतीश शर्मा, जयदीप घोष, कोटा फ्रेंचाइजी प्रशांत गुप्ता, विकास अग्रवाल, मुंगेली अजय देवांगन, पवन जायसवाल, बृजेन्द्र नामदेव, देवेंद्र साहू , सुरेश जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी, सनसाइन कार्पोरेशन लिमिटेड, साइप्रसाद फ्रुट्स कंपनी, एचबीएन डेरीएलाइड लिमिटेड जैसे अन्य कंपनी के निवेशक अभिकर्ता साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!