न्यूजलाइन नेटवर्क ,नई दिल्ली डेस्क
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंच कर पीएम मोदी ने इस्तीफा सौंप दिया है। जिसे भारत के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया। अब इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने की तारीख भी आ गई है। शुक्रवार 7 जून को एनडीए गठबंधन के सांसदों की बैठक होगी इसी कार्यक्रम में विशेष भोज होगा ,व इस भोज आयोजन कार्यक्रम का मेजबानी राष्ट्रपति करेंगी।
इसके बाद अगले दिन शनिवार 8 जून को शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 2014 में जीत के 10 दिन बाद व 2019 में 7 दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। चर्चा यह भी है कि गठबंधन के संसदीय दल के बैठक में ही मंत्रीमंडल को लेकर भी नाम फाइनल हो जाने की संभावना है।
निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनेंगे, इससे पहले जवाहर नेहरू के नाम तीन प्रधानमंत्री बनने का रिकार्ड दर्ज है,अब मोदी इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।