शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाचनपली में मनाया गया शानदार एवं भव्य शाला प्रवेश उत्सव

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाचनपली में मनाया गया शानदार एवं भव्य शाला प्रवेश उत्सव

बच्चों को नया किताब देकर किया गया स्वागत

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्टर – विजय कुमार कोसले, जिला संवाददाता।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नाचनपली के मिडिल स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव को शिक्षकों एवं सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया। डेढ़ माह तक सभी बच्चों ने गर्मी छुट्टी में स्कूल जाना बंद कर दिए थे। और अब स्कूल की छुट्टी समाप्त होने के बाद आज सभी बच्चें पुनः अपनी अपनी स्कूल ड्रेस पहनकर विद्यालय आएं। सभी बच्चें एक कक्षा आगे बढ़ जाने से और भी बहुत खुश एवं उत्साहित दिखे।


स्कूल के प्रधान शिक्षक ने बताया कि बच्चों के गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल खुलने के प्रथम दिवस को शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मनाते हैं। इस उत्सव को शिक्षक और शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं तो मिलकर मनाते ही हैं साथ ही साथ जितने भी बच्चें जो पिछले वर्ष कक्षा 5वीं में थे हम उन सभी बच्चों का कक्षा 6वीं में प्रवेश करने पर स्वागत करते हैं।

आगे जानकारी में बताया कि स्कूल में भर्ती लेने वाला बच्चा अपने पालक के साथ कक्षा 5वीं की मार्कशीट के छाया प्रति और स्थानांतरण प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट फोटो अपने साथ लाए और कक्षा 6वीं की प्रवेश फार्म भरकर स्कूल की नियमित छात्र/छात्रा बन जाएं।


इस मौके पर विद्यालय में शिक्षकों के साथ कुछ बच्चों के पालक- रामकुमार जोल्हे, महादेव कोसले, रंजित कोसले, दिनेश कोसले और बाबूलाल कोसले उपस्थित थे जिन लोगों के शुभ हाथों से ही बच्चों को उनके कक्षाओं के नए नए किताब दिए गये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!