दुद्धी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों मे प्रथम दिन के अवसर पर नवप्रवेश बच्चों का किया भव्य स्वागत।

न्यूजलाइन नेटवर्क – तहसील संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी

दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय बीडर प्राथमिक विद्यालय कलकली बहरा, रजखड, डुमरडीहा, कंपोजिट विद्यालय दुद्धी सहित विभिन्न ग्राम पंचायत मे स्थित परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के प्रथम दिवस के आगमन पर विद्यालय खुलते ही छात्र छात्राओं की उपस्थिति विद्यालयों में देखने को मिली, जिसमें विद्यालय में पहली बार प्रवेश लिये बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही थी, वही बच्चों के विद्यालय में पहुंचते ही शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को तिलक चंदन रोरी का टीका लगाकर अतिथि की तरह स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश कराया और विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक ज्ञान दिया, विद्यालय में पहुचे छात्र छात्राओं, को नये नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान के तहत आसपास रैली भी निकाली गई।

पहले दिन लगभग आधे बच्चो ने पढ़ाई की अध्यापकों द्वारा यह बताया गया कि प्रतिदिन विद्यालय समय से आवे और अपने कक्षा में बैठकर शिक्षा ग्रहण करें, पहले दिन विद्यालय में साफ सफाई भी की गई।जिसमें समस्त अध्यापक, अनुदेशकों, शिक्षा मित्र सहित शिक्षा समिति अध्यक्ष, अभिभावकों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!