1448000, रूपये एक महीने का बिजली का बिल, वो भी फोटो-कॉपी की दुकान का

सागर, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद । 

बताओ !!! इस से ज्यादा क्या डिजिटल होगा इण्डिया?? और इण्डिया डिजिटल हो, ना हो बिजली विभाग तो बहुत तेज़ी से डिजिटल हुआ है तभी तो एक फोटो-कॉपी की दुकान चलाने वाले का बिजली का बिल 1448000/ रूपये आया है अब उपभोक्ता बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काट रहा है है ना हमारे उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग महान?? भारत संवाद की टीम जब पीड़ित से मिली तो

उसने आप बीती सुनाई कि सर मैं तो हर महीने अपने बिल जमा करता हूँ ये देखिये मेरे सारे बिलों की डिपॉजिट की रसीदें सारी अब तक की, मगर साहब मैं चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो रहा हूँ कोई मेरी सुनकर राजी नहीं है बस मुझे घुमाया जा रहा है मैं और मेरा परिवार बहुत टेंशन मे हैं, सर अगर मेरा बिल कम नहीं हुआ तो मैं आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा बिजली दफ्तर के सामने, अब बताइये इस देश मे सबसे ज्यादा डिजिटल अगर कोई हुआ है तो वह बिजली विभाग है या नहीं?? वाह रे बिजली विभाग।

Leave a Reply

error: Content is protected !!