पत्रकारिता जोखिम भरा व चुनौती पूर्ण कार्य– निवर्तमान कैबिनेट मोती सिंह

धर्मेंद्र मिश्रा, प्रतापगढ़

ग्रापए तहसील इकाई पट्टी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने दिलाई शपथ

पत्रकारों के स्वागत सम्मान से गदगद हो उठे पूर्व मंत्री

प्रतापगढ़ :
ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता के नींव में ईट के समान होता है। पत्रकारों को कर्म और कर्तव्य के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। ग्रामीण पत्रकार जमीनी पत्रकारिता करते हुए सच को लिखने का कार्य किया। पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है। जब तक सांस चलती रहेगी तब तक पत्रकारों का मान सम्मान करता रहूंगा।

उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई पट्टी के शपथ ग्रहण समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि पद से पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कही। पूर्व मंत्री मोती सिंह ने ब्लॉक सभागार पट्टी में पत्रकारों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ग्रामीण पत्रकार जमीनी पत्रकारिता करता है। और जोखिम भरे कार्य को करते हुए सच लिखने का कार्य करता है। अखबार में समाचार और लेख पढ़ने के साथ सुबह चाय की चुस्की का मजा आता है। पट्टी क्षेत्र मेरा हृदय है पट्टी में 5 लाख नहीं 5 करोड़ की लागत से भव्य पत्रकार भवन बनवाना मेरी मनसा है। पत्रकार समाज को रास्ता दिखाने का कार्य करता है। और पत्रकार समाज का दर्पण होता है।

सामाजिक तानेबाने को हम सबको मिलकर सजाना है। और पट्टी में कौमी एकता को और मजबूत बनाने का हम सब का धर्म है। पत्रकार पानी में भी आग लगा सकता है और पेट्रोल की भी आग बुझा सकता है। पट्टी और रानीगंज क्षेत्र जुड़वा भाई हैं।

पट्टी के हिंदू मुस्लिम लोग आपसी प्रेम सद्भाव से कौमी एकता की मिसाल कायम कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की हित की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार शिवमोहन शुक्ल, ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह उर्फ पप्पू, उप जिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद, क्षेत्राधिकारी पट्टी आनंद राय, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद तिवारी ने किया। और कुशल संचालन अनिल तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार जिलाध्यक्ष रंजन त्रिपाठी ने आए हुए लोगों के प्रति बहुत-बहुत आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विनोद पांडेय, कोतवाल पट्टी आलोक कुमार, ग्रापए तहसील अध्यक्ष बालेंद्र भूषण सीएचसी अधीक्षक नीरज कुमार,अवर अभियंता विद्युत जयराज राजपूत, शंभू सिंह देवसरा, संरक्षक बृजेश सिंह, अशोक सिंह, महामंत्री डॉक्टर शकील अहमद, उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, रविंद्र मिश्र, अजीत तिवारी, ज्ञान सिंह,आशुतोष त्रिपाठी,आशीष तिवारी समाजसेवी बुद्धिजीवी क्षेत्रीय जन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!