ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। 28 जुलाई 2024
यादव महासभा के जिला कार्यकारिणी की पूर्व निर्धारित बैठक शिवाजी पब्लिक स्कूल, छपका राबर्ट्सगंज में शिव शंकर यादव की अध्यक्षता में संपन्न की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ-साथ नगरों में भी यादव महासभा के गठन पर सहमति जताई। समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं समाज सेवा में कार्य कर चुके उम्र दराज व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए वर्ष में एक बार प्रतियोगिता कर कर प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को चयनित करके उन्हें प्रोत्साहित एवं प्रोत्साहन किया जाएगा। बैठक में जिले के कोने-कोने से आए हुए सैकड़ो प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने कहा की अपने समाज में जो लोग गलत रास्ते पर चल रहे हैं ,नशे का सेवन कर रहे हैं या किसी भी अन्य कारण से दीगभ्रमित हैं उनको ऊपर उठाने के लिए महासभा गांव-गांव में प्रयास करेगा, साथ ही साथ जिन सरकारी सुविधाओं से समाज के लोग वंचित रह रहे हैं उनकी समुचित जानकारी कराकर उन्हें लाभान्वित करवाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अशोक कुमार यादव ने किया। बैठक में दुर्गेश यादव ,सतीश यादव, राम बदन यादव, जिगर यादव, शिव शंकर यादव, पवन कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, मोतीलाल, महेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।