उपजिलाधिकारी घिरोर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ मैनपुरी:

(मैनपुरी)/ घिरोर।। जनपद के घिरोर तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को उप जिलाधिकारी घिरोर प्रशून कश्यप ने सुनी जिसमें लगभग तीन दर्जन से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे आठ शिकायतों को तत्काल समाधान के लिए संबंधित लेखपाल कानूनगो और तहसीलदार नाइव तहसीलदार को मौके पर भेजा गया।इन शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित,थीं रास्ता बन्द, खेत माप संबंधित शिकायतें होने के कारण संबंधित अधिकारियो को मौके पर भेजा गया। वहीं एक शिकायती प्रार्थना पत्र योगेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह ग्राम कोठिया विकास खण्ड घिरोर जिला मैनपुरी ने देते हुए बताया कि ग्राम सभा कोठीया के ग्राम नगला मांझ निवासी अरविंद कुमार पुत्र राजपाल सिंह रघुनाथ पुत्र सन्नू दोनों लोगों ने सरकारी जल निगम की तरफ से लगे हुए सरकारी हेड पंप को अपने घर के बाउंड्री के अंदर कर लिया है जिसका प्रार्थना पत्र उपजिला अधिकारी घिरोर को 22 जुलाई 24 को दिया था मगर इस पर कोई भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है आज फिर से इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप को दिया है इसके साथ साथ उपजिलाधिकारी प्रशून कश्यप ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत पंद्रह किसानो को मोटे अनाज की किट निःशुल्क वितरित की गई।इस अवसर पर घिरोर वीज गोदाम के प्रभारी दुशासन सिंह व योगेन्द्र सिंह,नोविद पाल, विजय सिंह,ने बताया कि सरकार की NFSM राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत इन पंद्रह किसानो को मोटे अनाज रागी,सामा,कोदों,की बीज किट विल्कुल निःशुल्क दी गई है। इस अवसर पर किसान यतेन्द्र कुमार,अनिल कुमार,सिपाही राम,निहाल सिंह,रविन्द्र सिंह,बृंदावन,दिलीप कुमार मुकेश कुमार,शिवराम ,रंजीतसिंह,चंद्रभान,विजय कुमार आदि ने निःशुल्क किट प्राप्त की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!