राजगढ
भगवान सिंह दांगी
जिला संवाददाता :
खुजनेर में चल रही शिव महापुराण में नाग पंचमी के दिन पंचम दिवस में पंचमी के दिन भगवान नागेश्वर महादेव को दूध चढ़कर के किया नाग नागेश का पूजन शिव महापुराण प्रवक्ता पंडित सुनील नगर शास्त्री खुजनेर श्री सदगुरु ज्योतिषी कार्यालय श्री राधे रानी सरकार महादेव सेवा समिति सभी भक्तों ने मिलकर के शिव महापुराण के इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें समस्त हिंदू समाज इस पुनीत अवसर में भाग लेकर के शिव महापुराण को सुन रहे हैं नाग और गरुड़ में बेर की कथा भगवान शंकर के सभी वहां विपक्ष में रहने के लिए क्योंकि शिव परिवार में भगवान गणपति की सवारी चूहे की है कार्तिक की सवारी मोर की है भगवान शंकर के गले में सर्प हैं मां पार्वती की सवारी शेर है भोले बाबा की सवारी बैल है आपस में सब बैर भाव के होने के बाद भी सभी एक जगह एक परिवार में मिलकर रहते हैं शिव पुराण महादेव पुराण शिव तत्व यह सिखाता है की एक जगह होकर बैर भाव को छोड़कर रहना चाहिए क्योंकि इस संसार से सबको जाना है कोई भी अमृत पीकर नही आया भगवान के विविध स्वरूपों का वर्णन किया यह पुराण अगर गल्ती से भी सुनलो तो शिव कृपा हो जाती है।। तथा अभिषेक करे पुराण का पूजन करें कथा का श्रवण करें।।
कल शिव महापुराण में रिद्धि सिद्धि का विवाह भगवान गणपति का विवाह की झांकी शनिवार को
को दिखाई जावेगी।।
सभी खुजनेर के भक्तों मातृशक्ति यो से महादेव सेवा समिति खुजनेर आशा करती है।।आप सब जरुर पधारे।।