रिपोर्टर ध्रुव शर्मा, गुरसहायगंज/कन्नौज :
आज नगर में भारतीय प्रजापति हीरोज का 9 वा प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम मनाया गया |
जिसमें जिला कन्नौज के प्रजापति समाज के बेटे व बेटियों को 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रजापति बच्चों का सम्मान किया गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज नगर के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र आर्य प्रजापति संरक्षक व अमित प्रजापति कार्यक्रम संयोजक की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमें मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र प्रजापति ने अपने संबोधन ने कहा कि हमारे समाज के लोग क्यों पिछड़े हैं क्योंकि हमारे समाज में शिक्षा का इस्तर अभी भी नीचा है क्योंकि हमारे समाज में बच्चों को पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है | सभी अभिभावक को चाहिए कि वह सब काम को छोड़कर वह सबसे पहले बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तब हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा | इसी क्रम में जीतू प्रजापति ने कहा समाज में अगर हम लोग एकजुट होकर रहें और एक दूसरे से जुड़कर हम लोग कोई भी योजना को आगे बढ़ा सकते हैं | और हमारे प्रजापति समाज में हमारे समाज की अच्छी पहचान हो सकती है | इसीलिए हम लोगों को मिलकर रहना चाहिए |
कानपुर से पधारे प्रजापति ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन पाल सिंह ने कहा कि यदि कोई बच्चा 80% नंबर लाता है और उसके मां-बाप उसको पढ़ाने में सक्षम नहीं है तो वह हमसे संपर्क करें | और अपने बच्चे को पढ़ाऐ तो प्रजापति ट्रस्ट उसकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाएगा | इसी क्रम में सतीश प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज में किसी बेटा या बेटी की पढ़ाई मे कोई भी परेशानी हो रही है तो वह हमारे नंबर पर संपर्क करें उसकी हर हाल में पूरी मदद की जाएगी | और नगर के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र आर्य ( प्रजापति ) ने कहा कि हम चाहते हैं हमारा समाज आगे बड़े और मैं कन्नौज जिला में प्रजापति ट्रस्ट शुरू किया गया है | जिसमें सबसे पहले एक प्रजापति धर्मशाला बनाया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है | और अगस्त में जमीन का बैनामा कराया जाएगा | जिससे प्रजापति समाज की तरफ से सामूहिक विवाह का कार्यक्रम किया जाएगा और वहां पर प्रजापति समाज के लिए शादी विवाह के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएगी | और उन्होंने कहा कि किसी की बेटा या बेटी को एडमिशन लेने में कोई दिक्कत आ रही हो तो उनके मां-बाप हमारे भारतीय प्रजापति हीरो से जरूर संपर्क करें और उनकी मदद करने के लिए हम सदैव तैयार हैं |
हमारा उद्देश्य है कि सब पढ़े और सब बड़े जिससे कि प्रजापति समाज मैं ऊंचे अधिकारी बन सके | तो उन्होंने कहा की हमारी जहां पर भी मदद पड़े समाज को हम प्रजापति समाज की मदद करने के लिए हर समय तैयार हैं |
इस मौके पर प्रजापति हीरोज समाज के जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे | कन्नौज जिले से आए हाई स्कूल और इंटर के प्रजापति समाज के बच्चों को नगर अध्यक्ष निहारिका आर्य व सभी पदाधिकारीयों ने बच्चों को सम्मानित किया | और कहा की पूरी मेहनत से सभी बच्चे शिक्षा को ग्रहण करें जिससे की हमारा समाज आगे बढ़ सके | इस मौके पर प्रजापति समाज के कई सैकड़ो लोग उपस्थित रहे |