गौ माताओ की सेवा और रक्षा करने मे लगी फिरोजाबाद टीम


सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह मथुरा :
फिरोजाबाद। आपको बता दे कि ग्राम बसई मोहम्मद पुर मे एक नंदी महाराज के पैर के ऊपर चोट लग गई थी और पक गया था सूचना ब्रजवासी टीम को मिली और संगठन के कार्यकर्ताओ ने उपचार किया। और जिला फिरोजाबाद के ग्राम सोफीपुर में मृत गौ माता को बृजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन टीम के पदाधिकारी डॉ राहुल वर्मा,पवन वर्मा द्वारा जमीन में समर्पित करवाया गया
निवेदन सिंह प्रजापति जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद और अन्य कार्यकर्ताओ के सहयोग से सेवा चलाई जा रही है और ब्रजवासी गौ रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र धर्म दास महाराज के संकल्प को पूरा करने मे लगे है

Leave a Reply

error: Content is protected !!