मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह :
ईलाज कराने उमड़ी हजारों लोगों की भारी भीड़।
महावन। पानीगांव का दशकों वर्ष पुराना बल्देव छठ का प्रसिध्द तीन दिवसीय वायगीर मेला का आयोजन सोमवार को वायगीरों के यमुना स्नान के बाद दोपहर से शुरु हुआ तो लोगों की भारी भीड़ का सैलाव मेला में निःशुल्क ईलाज कराने को उमड पडा. अलग अलग प्रांतों के काफी दूर दूर से अपने गम्भीर रोगों का निःशुल्क ईलाज कराने को पानीगांव के वायगीर मेला में आए लोगों पर वायगीरों ने निस्वार्थ भाव से दो दिन का उपवास रखकर अपने गुरू जनों का आशिर्वाद लेकर कंठमाला विषवेल और सर्पदंश जैसे गम्भीर रोगों का ईलाज तंत्र मंत्रों द्वारा शुरू किया। वहीं पानीगांव के प्रसिध्द दशकों वर्ष पुराने तीन दिवसीय वायगीर मेला में हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रध्दालुओं और रोगियों को मेला में पार्किंग के साथ साथ शोचालय, और कई गम्भीर समस्याओं के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पानीगांव के दशकों वर्ष पुराने तीन दिवसीय वायगीर मेला में अलग अलग प्रांतों के दूर दूर से आने वाले हजारों लोगों का वायगरो ने थाली की थाप पर रामायण गायन के साथ शुरू हुए तीन दिवसीय वायगीर मेला में कंठमाला और विषवेल जैसे गम्भीर व घातक रोगों के मरीजों ने अपने पुनर्जन्म की दुख भरी दास्तां वायगीर अखाड़ों पर सभी के सामने उजागर की और न्याय पाने को चीखते रहे जिस पर वायगीरो ने उनसे गंगा स्नान करने की बात कहकर मरीज को सही करने को कहा।