स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज कार्य में प्रगति लाए।
पीएम स्वानिधि,माटीकला, ओ.डी.ओ.पी आदि योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराए।
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीसीसी / डीएलआरसी की बैठक हुई संपन्न। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देने के आवेदन लम्बित हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण करके ऋण की कार्यवाही को पूर्ण किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एवं इंडियन ओवरसीज बैंक की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में सुधार लाए। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि दोनों बैंको से आगामी दिनों में की जाने वाली कार्यवाही का एक्शन प्लान ले। डीएम ने जनमानस को सीधे लाभ पहुॅचाने वाली योजनायें, मत्स्य, पशुपालन, कृषि ऋण आदि में आवेदन पत्रों के साथ ही यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने के.सी.सी के अन्तर्गत प्रदान करने वाले ऋण की जानकारी ली।
उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना, माटीकला योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना आदि योजना के प्राप्त आवेदनों को यथाशीघ्र ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बैंक ऋण देने के साथ साथ ये भी सुनिश्चित करे कि बैंको द्वारा निरंतर ऋण की वसूली भी की जाए। बैंक आर.सी. का मिलान कराए। तहसील कार्यालयों का सहयोग लेते हुए अधिकाधिक रिकवरी सुनिश्चित करे। एनपीए को बढ़ने न दे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में लापरवाही करने वाले बैंको के शाखा प्रबंधकों को धारा 188 के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा उक्त कार्य हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीसी एनआरएलएम विजय कुमार पांडेय, एलडीएम सहित विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।