श्री राम मंदिर ट्रस्ट की दुकान का 4 वर्ष से किराया न देने पर, एसडीएम के द्वारा दुकान खाली करने की कार्रवाई की गई


रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :

नगर पालिका गुरसहायगंज में श्री राम मंदिर मे ट्रस्ट की दुकानें बनी हुई है जिसमें ट्रस्ट की दुकानों को नियम व शर्ट के अनुसार ट्रर्स्ट की दुकान ट्रस्ट के पदाधिकारी ने नगर की जनता को किराए पर दी हुई थी | जिसमें एक दुकान नगर के अब्दुल कादरी को दी गई थी, जिसका किराया न देने पर एसडीएम व राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम के द्वारा ट्रस्ट के अधिकारियों की शिकायत पर दुकान को खाली करने की कार्रवाई की गई |
प्राप्त के अनुसार, नगर पालिका में ट्रस्ट की कई एक दुकान बनी हुई है जिनको ट्रस्ट के पदाधिकारी के द्वारा दुकानों का आवंटन नियम व शर्त के अनुसार किया गया था जिसमें एक दुकान अब्दुल कादरी निवासी गुरसहायगंज को भी आवंटन में दी गई थी | नियम के अनुसार शर्त दी गई थी कि प्रतिमा ट्रस्ट की दुकान का किराया ट्रस्ट समिति में जमा किया जाएगा | लेकिन अब्दुल कादरी ने ट्रस्ट का किराया 4 वर्ष से लगातार ट्रस्ट में नहीं जमा किया कई बार ट्रस्ट के पदाधिकारी ने दुकान के किराए की बात कही लेकिन अब्दुल कादरी ने अनसुनी कर 4 वर्ष का समय टाल दिया और कोई भी किराया जमा नहीं किया | जिससे परेशान होकर ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने एसडीएम से इसकी शिकायत की जिस पर एसडीएम ने राजस्व विभाग टीम एवं पुलिस विभाग की टीम को साथ लेकर दुकान का किराया जमा करने हेतु अब्दुल कादरी को कई बार नोटिस भी जारी किया लेकिन अब्दुल कादरी ने दुकान का किराया फिर भी ट्रस्ट को नहीं जमा किया | आखिर में एसडीएम व राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम के द्वारा दुकान खाली कराने की कार्रवाई अब्दुल कादरी पर की और अब्दुल कादरी की दुकान तत्काल में खाली कराई गई और एसडीएम ने कहा इनकी जो जमानत राशि जमा है उसी पैसे में से अब्दुल कादरी की दुकान का किराया लिया जायगा |
इस मौके पर एसडीएम राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस टीम वह ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!