फर्रुखाबाद
मौसम बदलते ही मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल लोहिया की ओपीडी में चिकित्सकों के पास बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। खासकर खांसी जुकाम बुखार से लेकर कई बीमारियों के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
आवास विकास स्थित जिला अस्पताल लोहिया की ओपीडी में गुरुवार को 500 से अधिक मरीज पहुंचे। टीवी एंड चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर ध्रुव राज के कक्ष के बाहर ओपीडी शुरू होने से पहले ही मरीज पहुंच जाते हैं। दोपहर में ओपीडी खत्म होने के बाद भी मरीज की भीड़ बनी रहती है। लेकिन डॉक्टर ध्रुव राज अंतिम मरिज देखने के बाद ही अपने कक्ष से उठते हैं।
डा ध्रुव राज ने बताया कि इस समय प्रतिदिन एक सैकड़ा के करीब मेरी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर लगातार दो सप्ताह तक किसी को खासी रहती है तो वह चिकित्सक को अवश्य दिखा ले। मरीज की शुरुआती दौर में की गई थोड़ी सी सावधानियां से बड़ी बीमारी से ग्रसित होने से बचा सकती है। इसलिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर लापरवाही ना बढ़ती जाए।