ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र/उत्तर प्रदेश।
दुद्धी दिनांक 29/ नवंबर 2024 को परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा ग्राम सभा धनखोर में शकुंतला देवी माता अनुराग यादव, न्यूज़पेपर आज के पत्रकार दिनबंधु राय वाराणसी, समिति की शाखा वाराणसी के प्रबंधक अवधेश यादव, तथा के. के. होजरी सूरजकुंड वाराणसी के सौजन्य से 100 असहाय बुजुर्गों कम्बल तथा 200 आर्थिक रूप से कमजोर स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी का सामान एवं मिष्ठान वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एलुमिना प्लांट के हेड नित्यानंद राय तथा विशिष्ट अतिथि एलुमिना प्लांट के व्हाइट एरिया हेड हिमांशु रंजन जी द्वारा कंबल वितरण एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा म्योरपुर ब्लाक के 15 शिक्षकों तथा समिति के 100 सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए साल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति की संरक्षक कल्पना शुक्ला द्वारा महिला सदस्यों को साल देखकर सम्मानित किया गया। ठंड के इस मौसम में असहयों में कम्बल बांटना बहुत ही पुनीत एवं नेक कार्य है और समिति के सारे सदस्य इस दिशा में लगातार अग्रसर हैं ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित परोपकारी सज्जन लोग:- नित्यानंद राय (एलुमिना प्लांट हेड) हिमांशु रंजन (व्हाइट एरिया हेड) राजकुमार यादव (अध्यक्ष परोपकार सेवा समर्पण समिति) संजय रूंथला, कमलेश सिंह, डॉक्टर प्रत्यूष त्रिपाठी, अमित दुबे, अनमोल पाठक, आशीष गुप्ता, विक्की यादव, सर्वेश कुमार गुप्ता, आनंद शुक्ला, आलोक पांडे, दिनेश प्रसाद गुप्ता, कमलेश कुमार चावला, आशीष पांडे, धीरज शुक्ला, महेंद्र यादव, अनुराग यादव, अनूप कुमार चौबे, लालजी यादव, रतन प्रसाद, आलोक सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नीरजगिरी, सत्यनारायण, संतोषसिंह, चंद्रभूषण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विनोद पाल, आशीष कुमार सिंह, विजय कुमार, श्रीनिवास यादव, राम समझावन यादव ऐंव सुषमा सिंह, कल्पना शुक्ला, माधुरी, ममता, अर्चना द्विवेदी, सुजाता, अर्चना लोढ़ा, राजकुमारी।