न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। थाना बीजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-83/2024 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र स्व0 हरिप्रसाद निवासी ग्राम पुर्नवास प्रथम थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में गुरुवार को समय सुबह 06.30 बजे चेतवा तिराहा के पास से थाना बीजपुर पुलिस द्वारा वांछित/फरार 15000/- रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त धनकधारी उर्फ बबुआ उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, हे0 का0 विंध्याचल कुशवाहा, का0 अरविन्द कुमार शामिल रहे।