
न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
रायपुर : वक्ता मंच एवं यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों के मध्य जारी यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में शा. उ. मा. शाला सांकरा ( धरसीवा) में 5 फरवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ l

इसमें धरसीवा यातायात टी आई सुनील कुमार, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, सहयोगी आसू लाल नेताम, प्राचार्या श्रीमती दुर्गा पाठक, प्रभारी प्राचार्य गोविंद राम ध्रुव,समन्वयक साकरा श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, चंचल शुक्ला, लता देवांगन, श्रीमती रीता रानी हलदार, श्रीमती नागलक्ष्मी राव, श्रीमती योगिता काले, श्रीमती भुनेश्वरी नायक, ओम प्रकाश जोशी, श्रीमती शारदा निर्मलकर, अजीत कुमार ने भाग लिया l

कार्यक्रम का संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l